मऊ: कोरोना का भय, समाधान दिवस में फरियादियों से दूर रहे अधिकारी - समाधान दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
मऊ में कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग सावधान दिख रहें हैं. कोरोना का भय इस कदर है कि आमजन के साथ साथ अधिकारी भी अधिक संख्या में एकत्रित लोगों से दूरी बना रहें हैं. इसका असर मंगलवार को जनपद के घोषी तहसील दिवस पर दिखा. फरियादी अधिकारियों से अपनी समस्याओं की समाधान की उम्मीद लेकर आए थे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने मिलने नहीं दिया. कोरोना के संक्रमण की भय के चलते अधिकारी जनता से नहीं मिल रहें हैं जिस कारण दूरदराज ग्रामीण इलाके से आए लोगों को काफी परेशानी हो रही है.