Up Election 2022: यहां जाति के आधार पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर वोटर चुनते हैं विधायक
फिरोजाबाज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सभी राजनीतिक दलों ने प्रदेश की अधिकांश सीटों के लिए उम्मीदवार भी घोषित कर दिए है. जो उम्मीदवार घोषित किये जाते है. उनमें राजनीतिक दल यह भी ध्यान रखते हैं कि किस सीट पर किस जाति का दबदबा है और उसी के हिसाब से टिकिट का वितरण भी किया जाता है. लेकिन यूपी की फिरोजाबाद सदर सीट (Firozabad Sadar Seat) का हाल इसका एक अपवाद है. यहां जाति वाले नहीं बल्कि काम कराने वाले नेता को अपना विधायक चुनते हैं. मौजूदा विधायक मनीष असीजा को बीजेपी ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. जानिए किस मुद्दे को लेकर मनीष असीजा जनता के बीच जायेंगे.....