लखनऊ में फिर तेंदुए की दहशत, घरों के बाहर घूम रहे तेंदुए की CCTV फुटेज वायरल - lucknow me tendua
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: राजधानी में लगातार तेंदुए की दहशत बनी हुई है. शुक्रवार को फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लखनऊ की सड़कों में घूमते हुए एक तेंदुआ दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज में कैद इस वीडियो के वायरल होने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मलिहाबाद के पन्ना तालाब स्थित मन्दिर के सामने वर्तमान प्रधान के घर (अमानीगंज कोठी) में लगे सीसीटीवी कैमरे का है. वीडियो गुरुवार की शाम 6 बजकर 6 मिनट पर रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो वायरल होते ही वन विभाग की टीम सर्च अभियान में लग गई है. हालांकि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है, लेकिन अंधेरे के कारण सही वीडियो में दिखने वाले जानवर का सही अनुमान नहीं लगाया जा सका है. फिलहाल तेंदुए की तलाश जारी है. शनिवार की सुबह तेंदुए के पदचिन्हों की भी शिनाख्त की जाएगी.