आश्चर्य: किसान का घर बना नागलोक, दर्जनभर निकले कोबरा सांप, मचा हड़कंप - snakes found in sultanpur
🎬 Watch Now: Feature Video
सुल्तानपुर : लंभुआ तहसील के ग्राम पंचायत दुबौली के रहने वाले ओमप्रकाश तिवारी के घर पर मंगलवार की भोर में नागराज पूरे कुनबे के साथ दिखाई दिए. एक साथ बड़े पैमाने पर इतने सांप दिखाई देने से पर परिवार में भगदड़ मच गया. लोग घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. सांपों को देखने के लिए कस्बे के लोग भी उमड़ पड़े. वहीं गृहस्थ के घर में इतने सांप कहां से आए अभी यह पहेली बना हुआ है. इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर समेत आला अधिकारियों को दी गई. स्थानीय रेंजर इब्राहिम वन विभाग की टीम के साथ लगातार मुस्तैद हैं. पूरे घर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. यह विषैले नाग प्रजाति के सांपों का कुनबा बताया जा रहा है. दो दीवारों के बीच लंबे समय से खाली पड़े स्थान में इनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ती गई. वहीं, लंबी जद्दोजहद के बाद एक ड्रम में सांपों को रखा गया है. पुराने नाग-नागिन अभी भी घर में मौजूद हैं. इन्हें पकड़ने के लिए वाराणसी से टीम बुलाई गई है. सभी को किसी बड़े जंगल में सुरक्षित तरीके से छोड़ा जाएगा. पूरे घर को खाली करा लिया गया है.