खुद कलंकित होकर रानी कैकेयी ने बचाया था रघुकुल, वीडियो में देखें कैसे.. - बरेली लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बरेली: एसआरएमएस रिद्धिमा में लेखक अश्वनी कुमार के लिखित नाटक 'मैं पापिनी क्यों' का मंचन किया गया. कैकेयी के चरित्र पर आधारित इस नाटक में उनके त्याग और बलिदान को बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया. नाटक की शुरुआत रानी कैकेयी के महाराज दशरथ से मांगे गए वचनों से होती है. नाटक में आगे दिखाया गया कि भरत को जब इस बात का पता चलता है तो वो माता कैकई पर कैसे क्रोधित होते हैं. तब माता कैकेयी भरत को बताती हैं आखिर उन्होंने इन वचनों को क्यों मांगा. नाटक में यह संदेश दिया गया है कि माता कैकेयी पुत्र राम को भी बहुत प्यार करती थीं. लेकिन राम को वनवास और भरत को गद्दी देने वाले मांगे गए वरदान के पीछे उनका उद्देश्य रघुकुल को बचाना था. क्योंकि महाराज दशरथ को श्रवण कुमार के माता-पिता का श्राप था और वो नहीं चाहती थीं कि राम रघुवंश के नाश का कारण बनें. भरत कभी राजगद्दी नहीं अपनाएंगे यह उन्हें पहले से ज्ञात था. उन्हीं वचनों को मांगकर कैकेयी ने रघुकुल का नाश होने से बचा लिया और खुद को सबकी नजरों में पापिन बना दिया.