कोरोना के खिलाफ गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा शिक्षक - गोरखपुर में शिक्षक लोगों को कर रहे जागरूक
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद समाज का हर जागरूक नागरिक अपने स्तर से इसे खत्म करने की कोशिशों में जुटा है. इसके लिए लोग संदेश-संगीत को भी माध्यम बना चुके हैं और सोशल मीडिया के जरिए इसे लोगों तक पहुंचा रहे हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एबीसी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हेमंत मिश्रा ने. इन्होंने अपने एक शानदार गीत का वीडियो 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 दीपक जलाए जाने को लेकर जारी किया है. हाल ही में इनके फाउंडेशन ने 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी जिला प्रशासन को की है.