भारत की जीत के लिए मां विंध्यवासिनी धाम में किया गया हवन - भारत पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर: भारत पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला चल रहा है. इसे लेकर पूरे भारत में उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के कुछ हिस्सों में भारतीय टीम की जीत के लिए हवन पूजन भी किए जा रहे हैं.मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में भी भारत की जीत के लिए तीर्थपुरोहित व क्रिकेट प्रेमियों ने प्रार्थना की. यहां मां विंध्यवासिनी मन्दिर प्रांगण में हवन पूजन किया गया. यहां सभी लोगों ने भारत की जीत के लिए मां से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर जीत के लिए गुहार लगाई. वहीं मन्दिर प्रांगण में तीर्थ पुरोहित और क्रिकेट प्रेमियों ने एक साथ हवन पूजन कर जीत के लिए प्रार्थना की. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों के हाथों में भारतीय टीम के 11 खिलाड़ियों के तस्वीर और जीत के लिए स्लोगन लिखकर तख्तियां भी लिए हुए थे. पंडित दिनेश पांडेय,पंडित तरुण पांडेय,जीतू गोस्वामी,जितेंद्र भट्ट,शिवम दुबे,आचार्य पांड़े पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे.