कजली मेले में कई जगह हुई मारपीट, वीडियो भी आया सामने - बांदा ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
बांदा में अराजकतत्वों पर पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है. ऐसा इसलिए कि जिले में कजली मेले के दौरान सोमवार को कई जगह मारपीट की घटनाएं सामने आई है. जहां पर इन मेलों में अराजकतत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और जमकर मारपीट की. मारपीट की घटनाओं का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें युवकों के झुंड मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वही इन मेलों में पुलिस नदारद नजर आई. इन मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल भी हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज भी चल रहा है. वही इन घटनाओं में घायल लोगों ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने इन मामलों में मामूली धाराओं में ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वही इस मारपीट की घटना के बाद मेले में मौजूद लोग भयभीत नजर आये और कई लोग यहां से अपने को बचाते हुए बिना मेला देखे ही अपने घरों को चले गए. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं.