मथुरा में महिला कांस्टेबल एक साथ निभा रही दो जिम्मेदारी - मथुरा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुराः पुलिस विभाग में तैनात महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात रचना सिंह दोहरी जिम्मेदारी निभा रही हैं. एटा की रहने वाली रचना सिंह पिछले पांच महीनों से जनपद के महिला थाने में हेल्प डेस्क पर तैनात हैं. वह अपनी ड्यूटी के साथ मां का फर्ज भी निभा रही हैं. महिला कांस्टेबल के पति आगरा में पीआरबी 112 पर तैनात हैं. परिवार में कोई सदस्य न होने के कारण बच्ची की देखरेख नहीं हो पाती. जिसके चलते रचना अपने साथ ही बिटिया को महिला थाने ले आती हैं. दो जिम्मेदारियां होने के बावजूद रचना सिंह हर रोज सुबह 10:00 बजे महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनती हैं. रचना सिंह के पति भी आगरा के पीआरबी 112 पर कार्यरत हैं.