आवारा पशुओं से किसान परेशान, गोशाला में नहीं है चारे का इंतजाम
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर : बेसहारा पशुओं के चलते किसानों के गाढ़ी मेहनत से तैयार हो रहे फसलों को पशु चट कर दे रहे हैं. झुंड के झुंड बेसहारा पशु खेतों को रौंदते हुए फसल को बर्बाद करते हैं. किसान रात और दिन केवल फसलों के रखवाली में लगा रहता है. किसानों का कहना है कि कहीं तो गोशाला नहीं है तो कहीं गोशाला है तो वहां से भी छोड़ दिए जाते हैं. क्योंकि गोशाला में खाने का इंतजाम नहीं है. यही नहीं एक ग्रामीण ने आरोप लगाया कि 500 रुपये लेकर पशु आश्रय स्थल में पशु रखते हैं. कुछ दिन बाद फिर छोड़ देते हैं फिर पैसा दिया जाता है तो लेते हैं नहीं.