भारत हस्तशिल्प महोत्सव : देश के कोने-कोने से आए कारीगर बढ़ा रहे मेले की शोभा
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : राजधानी के आशियाना स्थित कांशीराम स्मृति उपवन में इन दिनों भारत हस्तशिल्प महोत्सव मेला का आयोजन हो रहा है. इस मेले की शुरूआत 30 नंवबर को हुई थी और यह 15 दिनों तक रहेगा. भारत हस्तशिल्प महोत्सव में 1,000 दुकानें लगाई गईं हैं. इनमें चित्रकूट, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, उत्तराखंड, राजस्थान, कश्मीर के कारोबारियों ने दुकानें लगाईं हैं. भारत हस्तशिल्प महोत्सव मेला में देश के अलग-अलग स्थानों से आने वाले दुकानदार अपने राज्य अथवा शहर की खास वस्तुएं विक्री करने के लिए लाए हैं. महोत्सव की खास बात यह है कि यहां देश के दूर-दराज क्षेत्रों से आए हस्त कारीगर और उनके द्वारा बनाई गईं वस्तुएं देखने को मिलेंगी. भारत हस्तशिल्प मेले में देश के विभिन्न स्थानों से आए कारीगर अपने-अपने राज्य/शहर की प्रसिद्ध मिठाईयां व पकवान भी बना रहे हैं, रिपोर्ट देखिए..