बिखरा हुआ विपक्ष डबल इंजन की सरकार से मुकाबला नहीं कर सकता : राम नाईक - पूर्व राज्यपाल राम नाईक
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : 2014 में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक अपनी सक्रियता और मुखर अंदाज के कारण जाने जाते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में 13 अक्टूबर 1999 से 13 मई 2004 तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहे. नाईक को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. साऊथ इंडियन एज्युकेशन सोसायटी, मुंबई की ओर से उन्हें ख्यातिलब्ध 'राष्ट्रीय श्रेष्ठता पुरस्कार' प्रदान किया गया. वह भाजपा की स्थापना से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे. पार्टी में उन्हें 'सुशासन प्रकोष्ठ' के राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व भी सौंपा गया था. नाईक ने महाराष्ट्र के उत्तर मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार पांच बार जीतने का कीर्तिमान भी बनाया था. विगत दिवस वह राजधानी लखनऊ आए तो ईटीवी भारत ने उनसे विभिन्न राजनीतिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की. प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश....
Last Updated : Jan 5, 2022, 10:07 AM IST