UP Assembly Election 2022: रामनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेश शुक्ला से खास बातचीत - रामनगर विधानसभा सीट
🎬 Watch Now: Feature Video
बाराबंकी: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की रणभेरी बज चुकी है. पार्टियां इसके लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान करने में भी लग गई हैं. प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने की पहल करते हुए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को पहली सूची जारी कर दी है.इसमें बाराबंकी जिले के चार प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं. बाराबंकी से इसमें दो युवाओं को प्रत्याशी बनाया गया है तो दो महिलाओं को भी तरजीह दी है. उन्हें भी उम्मीदवार बनाया गया है. जैदपुर सुरक्षित सीट से युवा उम्मीदवार तनुज पूनिया को टिकट मिला है तो रामनगर विधानसभा से पार्टी ने युवा ज्ञानेश शुक्ला पर अपना भरोसा जताया है. वहीं दरियाबाद से महिला उम्मीदवार चित्रा वर्मा को टिकट दिया गया है. हैदरगढ़ सुरक्षित विधानसभा से निर्मला चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी की मेन बॉडी के प्रदेश सचिव और बहराइच जनपद के प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला को रामनगर विधानसभा का टिकट मिला है. ज्ञानेश शुक्ला से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.ज्ञानेश शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं और महिलाओं को खास तवज्जो दे रही है. पेश है बातचीत...