आगरा: शिल्पग्राम में प्रदर्शनी देखने की एंट्री फीस हुई इतनी सस्ती - आगरा
🎬 Watch Now: Feature Video
ताजनगरी में दस दिन तक चलने वाले इंटरनेशनल फेयर 'ताज महोत्सव' का गुरुवार को विधिवत समापन हुआ. समापन समारोह में आयोजन समिति अध्यक्ष कमिश्नर अनिल कुमार में कहा कि शिल्पग्राम में अलग-अलग राज्यों से आए हुए हस्तशिल्पियों की प्रदर्शनी अभी 3 दिन तक और चलेगी. शिल्पग्राम में प्रदर्शनी देखने आने वाली जनता को अब 50 रुपए की जगह ₹20 शुल्क प्रवेश शुल्क देना होगा. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी के निरस्त किए गए कार्यक्रम अब 28 फरवरी को होंगे.