भागवत भवन में इक्यावन सौ दीप जलाकर किया गया दीपदान - जन्मभूमि मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के भागवत भवन में मंगलवार की देर शाम इक्यावन सौ दीप जलाकर दीपदान का कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस दौरान दीपक की रोशनी से मंदिर का प्रांगण जगमगा उठा. मथुरा शहर को तीर्थ स्थल घोषित कराने की मांग लंबे अरसे से चली आ रही थी.प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 अगस्त जन्माष्टमी के दिन सार्वजनिक मंच से घोषणा करते हुए कहा जल्द ही मथुरा को तीर्थ स्थल और कृष्ण की नगरी में मांस मदिरा पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. 10 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा शहर को तीर्थ स्थल घोषित होने के साथ ही मांस मदिरा पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी. इस दौरान कपिल शर्मा सचिव ने बताया कि जिस तरह से पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित किया और नगर निगम के 22 वार्डों में मांस मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी. इससे बृजवासी और मंदिर के सेवायातो में खुशी का माहौल है.उसी खुशी को जाहिर करते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के भागवत भवन में दीपदान का आयोजन किया गया. हम सभी मिलकर अपने यशस्वी मुख्यमंत्री जी का कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं.