पुलिस की छाती पर वार, कौन जिम्मेदार ?
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बीते मंगलवार को अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को शराब माफिया ने बंधक बनाकर पीटा. इस दौरान बेखौफ शराब माफिया ने सिपाही देवेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि दारोगा अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. खबर जब लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची तो उन्होंने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को 50 लाख आर्थिक सहायता और आश्रित को नौकरी देने की बात कहते हुए आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं विपक्ष इस घटना के बाद हमलावर हो गया है. सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधी सरकार के संरक्षण में अपराध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी में हिंसा, आतंक और गुंडागर्दी की बाढ़ आई हुई है और ऐसे में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का हक नहीं है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
Last Updated : Feb 12, 2021, 3:54 PM IST