बस की सीट को लेकर पति-पत्नी के साथ दबंगों ने की मारपीट - बस की सीट को लेकर पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
महोबा के रोडवेज परिसर में सीट के विवाद में पति पत्नी के साथ मारपीट की गई. दबंग और एक परिचालक ने पति को मारा पीटा. साथ ही बचाव करने गई पत्नी के साथ भी धक्का-मुक्की की. बताया जाता है भटीपुरा मोहल्ला निवासी मीना अपने मायके से वापस अपने ससुराल मौदहा अपने पति के साथ जाने के लिए रोडवेज पहुंची थी. बस में बैठने के दौरान सीट पर विवाद हो गया, जिसके बाद उसके पति को बस से नीचे उतार कर दबंग एक युवक और परिचालक ने बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है. दंपति के साथ हुई मारपीट को लेकर अन्य यात्रियों में भी हड़कंप मच गया.