बस्ती: सब्जी मंडी में जमकर उड़ रहा सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्ती: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की है. इसके बावजूद बस्ती के सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिये पहुंचे लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला. सोशल डिस्टेंस तो दूर की बात रही, लोग भीड़ लगाकर सब्जियां खरीदते नजर आए. जो सभी की जान से खिलवाड़ साबित हो सकता है. जबकि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन अपने राजस्व कर्मचारियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए आम जनमानस को लॉकडाउन का पालन कराकर आम जनता के पास आवश्यक वस्तुओं को पहुंचवाने का दावा कर रहे हैं.