वैक्सीन लगवाने से डर रहा था युवक, दोस्तों ने जमीन पर पटक कर लगवाई सुई - कोरोना वैक्सीनेशन का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
पूरे देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर तरह-तरह की तस्वीरें रोज सामने आ रही हैं। इसको लेकर कहीं उत्सव जैसा माहौल है तो कहीं लोग वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते हुए भी दिखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक वैक्सीन के डर से भागने की कोशिश कर रहा है और लोग उसे पकड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक सुई से इस कदर डरा हुआ है कि वह वैक्सीनेशन सेंटर से भागने पर उतारू है. लोग उसे पकड़ रहे हैं और वह उनसे मिन्नतें कर रहा है. इस दौरान वह कभी जमीन पर लेट जाता है तो कभी हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगा रहा है. हालांकि, उसकी सारी कोशिशे अंत में नाकाम साबित होती हैं. तीन-चार लोग मिलकर उसे जमीन पर पटक देते हैं और महिला स्वास्थ्यकर्मी उसे वैक्सीन लगा देती है. ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कहा का है.