मिशन शक्ति : CO ने लगाई बच्चों की क्लास, ऐसे किया जागरूक - Mission Shakti In Budaun
🎬 Watch Now: Feature Video
बदायूं में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti Abhiyan) के तहत बुधवार को क्षेत्राधिकारी दातागंज बलदेव सिंह ने स्वामी धुमऋषी इंटर कॉलेज उसावां की छात्राओं को जागरुक किया. सीओ ने छात्राओं को बताया कि उन्हें किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है और जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किए गए किन-किन हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करानी है. इस दौरान थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने छात्राओं को आवश्यक नंबर भी छात्राओं को नोट करवाए. मिशन शक्ति के अंर्तगत इस बार योगी सरकार चुप्पी तोड़ो मुंह खोलो अभियान चला रही है. इसके तहत गांव-गांव जाकर महिलाओं और छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किया जा रहा है.