रोजगार की समस्या और महंगाई ने किया आमजन को निराश, सुनिए जनता के मन की बात - लखनऊ चुनावी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव अगले साल है. ऐसे में राजनीतिक दलों के वादे और दावे शुरू हो गए हैं. ईटीवी भारत की टीम 'यूपी के मन की बात 'जानने के लिए आमजन के बीच में पहुंची. लखनऊ के चिड़ियाघर में टहलने आए युवा, महिलाओं समेत अन्य मतदाताओं ने खुलकर बात की. इस दरम्यान सरकार के कई कामों से लोग खुश दिखे, वहीं कुछ कार्यों से असंतुष्ट भी रहे. युवाओं ने रोजगार की समस्या और महंगाई को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. वहीं लखीमपुर हिंसा को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था पर भी आक्रोश जाहिर किया.