प्रतियोगी छात्र बोले- मौजूदा सरकार का कार्यकाल खत्म होने वाला है, छात्रों के हित में जल्द फैंसला ले सरकार - chunaavi choupal in prayagraj
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज : यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रतियोगी छात्रों ने अहम भूमिका निभाई थी. तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार में हुई तमाम भर्तियों पर धांधली का आरोप लगा था. जिसके बाद प्रतियोगी छात्रों ने प्रदेश भर में तत्कालीन सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था. जब तत्कालीन सरकार के खिलाफ प्रतियोगी छात्र आंदोलन कर रहे थे, तब बीजेपी सत्ता में आने के बाद सपा शासनकाल में हुई भर्तियों की जांच कराने की बात कह रही थी. उस दौर में बीजेपी सत्ता में आने के बाद प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने का दावा भी कर रही थी. सपा के शासन काल में कथित तौर पर तमाम भर्तियों में हुई धांधली और बीजेपी के वादों की तरफ युवा और प्रतियोगी छात्रों का झुकाव हो गया. यूपी में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के साढ़े चार साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन युवाओं और प्रतियोगी छात्रों का तबका सरकार से खुश नहीं है. ईटीवी भारत की टीम ने यूपी में होने वाले 2022 के चुनाव और मुख्य मुद्दों के विषय पर प्रयागराज के अल्हापुर क्षेत्र में प्रतियोगी छात्रों से बातचीत की. क्या कुछ कहा प्रतियोगी छात्रों ने, पूरी रिपोर्ट देखिए...