बच्चों को कोरोना वैक्सीन : छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह, खुशी-खुशी करवा रहे वैक्सीनेशन - यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
ओमीक्रॉन के खतरों के बीच आज से 15 से 18 साल के बच्चों को टीका लगाने का महा अभियान शुरू हो गया है. अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, सिविल अस्पताल में बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. बता दें कि रविवार देर रात तक करीब आठ लाख बच्चे पंजीकरण करा चुके हैं. वैक्सीन लगा चुकी छात्राओं का कहना है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए टीका लगवा करके खुद को सेफ महसूस कर रही हैं. बता दें कि बच्चों को टीका लगाने के लिए अभिभावक Co-win पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.