अक्रोशित बीजेपी महिला कार्यकर्ता बोलीं - पार्टी बताए क्यों काटा स्वाति सिंह का टिकट ? - BJP Women workers protest
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में अक्रोश का माहौल है. स्वाति सिंह भले ही प्रेस वार्ता करके पार्टी का समर्थन करने की बात कह रही हों, लेकिन उनकी समर्थक महिलाओं ने बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं ने स्वतंत्र देव सिंह से कई सवाल पूछे. महिलाओं ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बताएं कि उन्होंने स्वाती सिंह का टिकट क्यों काटा है ? प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने स्वाति सिंह के पति और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को पत्नी उत्पीड़न के मामले में जेल भेजने की मांग की.