फ्री पेट्रोल के लिए आपस में भिड़े BJP कार्यकर्ता, जमकर हुई बोतलों की लूट - 75वें स्वाधीनता दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
कौशांबीः देश के 75वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर जोश में होश खोने का मामला सामने आया है. दरअसल भाजपा के चायल सीट से विधायक संजय गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली थी. यात्रा में भीड़ जुटाने को विधायक ने यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को पेट्रोल की बोतलें मुफ्त में वितरित करने की योजना बनाई थी. जिसके लिए विधायक के स्कूल परिषर में हजारों की तादात में पेट्रोल भारी बोतलें इकट्ठा की थी. यात्रा के पहले बीजेपी कार्यकर्ता पेट्रोल की बोतल लेने के लिए टूट पड़े. परिसर में बोतल लेने के चलते छीना झपटी, और भगदड़ जैसे हालात हो गए. एसडीएम चायल ज्योति मौर्य ने बताया कि, तिरंगा यात्रा में भीड़ को एकत्रित करने को पेट्रोल की बोतले वितरित किए जाने की जानकारी उन्हें नहीं है. कोई प्रार्थना पात्र मिलेगा तो कार्रवाई होगी.
Last Updated : Aug 16, 2021, 8:20 PM IST