बागपत विधानसभा के लोग क्यों है बीजेपी से नाराज, देखें रिपोर्ट....
🎬 Watch Now: Feature Video
बागपत: उत्तर प्रदेश में ठंड के बीच विधासभा चुनाव है लेकिन चुनावी माहौल ने गर्मी का पारा बढ़ाया हुआ. ETV की टीम बागपत विधानसभा के ढ़ीकोली गांव पहुंची. जहां ग्राउंड 0 पर किसानों से बात की. जनपद बागपत गन्ना बाहुल्य क्षेत्र है और शुरुआत से ही शुगर मिले किसानों का भुगतान करने में आनाकानी करती रही हैं. आज भी किसानों के सामने गन्ना मूल्य भुगतान की बड़ी समस्या होती है. किसानों में गन्ने का भुगतान समय पर न होने के चलते नाराजगी साफ देखी जा सकती है. बागपत से बीजेपी विधायक व प्रत्याशी योगेश धामा से भी स्थानीय लोग खासा नाराज हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में न विधायक आए और न ही कुछ काम कराया. दूसरी तरफ गठबंधन ने अहमद हमीद को चुनाव मैदान में उतारा है.अब इस काटे की टक्कर में किसके सर जीत का सहारा बंधेगा ये 10 मार्च को साफ हो जायेगा.