UP Assembly Election 2022: मथुरा के अधिवक्ताओं ने खुलकर रखी अपनी सियासी राय, आप भी सुनिए - Chief Minister Yogi Adityanath
🎬 Watch Now: Feature Video
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी सियासी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और मतदाताओं को अपने पाले में करने को नित्य नए पैतरे आजमा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह से अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ कर क्षेत्रवार सियासी गणित को मजबूत किया जा सके. इधर, आम लोगों की तरह ही अब मथुरा के अधिवक्ता भी खुलकर सियासी चर्चा कर रहे हैं. एक अधिवक्ता ने कहा कि पीएम मन की बात करते हैं और अब जब सूबे में चुनाव सिर पर है तो हम भी भला क्यों खामोश रहे. वहीं, मथुरा में अधिवक्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान अधिवक्ताओं ने खुलकर अपनी राय रखी.