अभिनेता नवाजुद्दीन ने शुरु की पेड़ लगाने की मुहिम, 5000 नीम के पेड़ लगाने का लक्ष्य - बॉलीवुड
🎬 Watch Now: Feature Video
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी करोना काल के चलते इस समय अपने पैतृक गांव बुढाना में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इस दौरान रविवार को उन्होंने 35 नीम के पेड़ लगाए हैं और साथ ही 5000 नीम के पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. दरअसल, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कोविड-19 काल मे पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है, इस मुहिम के तहत नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 5000 नीम के पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है और इस मुहिम की शुरुआत करते हुए रविवार को 35 पेड़ नीम के लगाए हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि नीम के पेड़ों से उनका खास लगाव रहा है, नवाजुद्दीन जब भी फ्री रहते हैं ज्यादातर समय खेत पर ही व्यतीत करते हैं. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को 9 पेड़ की ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, तो हर व्यक्ति को कम से कम 10 पेड़ जरूर लगाने चाहिए. फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जनपद वासियों से वैक्सीनेशन कराने की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराएं, मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखें. फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने पेड़ों को लगाने का निर्णय अब से लगभग 2 साल पहले किया था जो कि कोरोना काल के चलते रुक गया था अब जबकि करो ना से थोड़ी राहत मिली है तो उन्होंने पेड़ों लगाने का निर्णय लिया है.