माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पीएम मोदी को बताया भगवान का प्रतिनिधि - Minister Gulab Devi in Amroha
🎬 Watch Now: Feature Video
अमरोहाः माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने अमरोहा पहुंची. यहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने संभल के लोकसभा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के द्वारा दिए गए 'मोदी अगर भगवान का अवतार हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और लोगों को उनकी पूजा करनी चाहिए के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'जो देश का राजा होता है वह भगवान कब प्रतिनिधि होता है. मैं देश के राजा को भगवान का प्रतिनिधि मानती हूं, क्योंकि वह जनता के लिए काम करता है'. उन्होंने यह भी कहा कि 'हम सनातनी हैं, हमारे यहां पर तो गौ माता में भी भगवान के दर्शन होते हैं. हर इंसान में हम लोग भगवान को खोजते हैं, इसलिए कौन क्या कह रहा है मुझे फर्क नहीं पड़ता. मेरे निगाह में देश का राजा भगवान का प्रतिनिधि होता है'. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने गंगा तिगरी धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक तिगरी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्होंने महिलाओं के लिए खासकर व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान रखने की बात कही. तिगरी मेले में मीटिंग के बाद उन्होंने गंगा घाट पर पहुंचकर जल पीकर गंगा मां का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि यह मेला त्रेता युग से लगता रहा है और यहां पर श्रवण कुमार ने अपने अंधे माता-पिता को रोककर पानी पिलाया था, तब से लेकर यह मेला लगता रहा है और यह मेला बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST