योगी के सीएम पद की शपथ के बाद गोरखनाथ मंदिर में फूटे पटाखे, दीये भी जलाए गए
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर. गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में दूसरी बार लगातार मुख्यमंत्री बनने के बाद मंदिर में देर शाम जमकर आतिशबाजी हुई. ढोल नगाड़े की धुन पर लोग उत्साह मनाते दिखे. कार्यक्रम घंटे भर चलता रहा और लोग योगी के जयकारे लगाते रहे. बुलडोजर भी बीच में घूमता देखा गया. वहीं, प्रदेश की खुशहाली, योगी की समृद्धि और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए मंदिर परिवार से जुड़े साधु-संत सभी ने मिलकर दिए भी जलाएं. शपथ ग्रहण को लेकर दिन भर मंदिर में उत्साह का वातावरण बना हुआ था. भोजपुरी और भजन गायक राकेश श्रीवास्तव अपने गीतों से लोगों को इस आनंद के क्षण में आनंदित करते दिखे. मंदिरों में योगी के लिए रुद्राभिषेक कार्यक्रम चलाया गया तो सरकारी भवनों को भी सजाया गया. रामगढ़ ताल के किनारे गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से रंगोली भी बनवाई गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST