WATCH: CM योगी के बाद अखिलेश यादव से मिले 'जेलर' सुपरस्टार रजनीकांत, दिवंगत राजनेता मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि - उत्तर प्रदेश में रजनीकांत
🎬 Watch Now: Feature Video
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत फिलहाल उत्तर प्रदेश में हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद रविवार को रजनीकांत समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मिले. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म 'जेलर' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इन दिनों वे यूपी में हैं. शनिवार को उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. रविवार को रजनीकांत ने प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात की. अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'अखिलेश और मेरी मुलाकात बॉम्बे में पहले हुई थी. उसी दिन से हम दोनों के बीच दोस्ती है. आपस में फोन पर भी बात होती रहती है. रजनीकांत ने बताया कि पांच साल पहले जब वो वो यूपी शूटिंग के लिए आए थे तब वो अखिलेश यादव से नहीं मिल पाए थे.'