मालबाबू ने नजारत कर्मियों से ली पांच हजार घूस, वीडियो हुआ वायरल - पांच हजार घूस लेने का मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
कुशीनगर: जिले के तमकुहीराज तहसील में उपजिलाधिकारी कार्यालय में तैनात मालबाबू का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में वह नजारत विभाग के 2 कर्मचारियों से 5000 की रिश्वत लेते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने घूस देने और लेने वालों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. जिसके बाद तहसील के कर्मचारियों में खलबली मची हुई है. तहसीलदार दीपक गुप्ता का कहना है कि इस मामले में तीनों कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जवाब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.