सहारनपुर: सहारनपुर के कस्बा चिलकाना निवासी एक युवती को साइबर ठगों ने 42 लाख रुपयों का लालच देकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिये. युवती ने रुपये रिश्तेदारों से और ब्याज पर लेकर दिए थे. इसके बाद जालसाजों का फोन बंद हो गया. इससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव को दफना दिया.
बता दें कि कस्बा चिलकाना के मोहल्ला हामिद हसन निवासी खुर्शीद की 26 वर्षीय बेटी रानी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, युवती ने जालसाजों के झांसे में आकर डेढ़ लाख रुपये भेज दिए थे. जालसाजों ने युवती को 42 लाख रुपये देने का लालच दिया था. युवती ने यह रकम आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से उधार ली थी.
इसे भी पढ़ें - टेंट सिटी और होटलों की फर्जी वेबसाइट चलाने वाले 4 साइबर ठग गिरफ्तार, महाकुंभ के लिए कर रहे थे बुकिंग - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025
रविवार सुबह खुर्शीद की बेटी रानी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन युवती को सहारनपुर के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन शव को अपने साथ घर ले आए और दफना दिया. एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि इस मामले में परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलते ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - प्रयागराज में साइबर ठगों का कारनामा; होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर की ठगी - PRAYAGRAJ HOTEL CYBER SCAM