वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 07087/07088 मौला अलि-बनारस-मौला अलि कुंभ मेला विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है. जो 17 फरवरी, 2025 को मौला अलि से और 19 फरवरी, 2025 को बनारस से 01 फेरे के लिये किया जायेगा.
बनारस कुंभ गाड़ी की ये होगी टाइमिंग: 07087 मौला अलि-बनारस कुंभ मेला विशेष गाड़ी 17 फरवरी, 2025 को मौला अलि से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भुवनगिरी से 00.27 बजे, जनगांव से 01.07 बजे, काजीपेट से 02.10 बजे, जम्मीकुन्टा से 02.45 बजे, पेद्दपल्ली से 03.12 बजे, रामगुंडम से 04.07 बजे, बेल्लमपल्ली से 05.42 बजे, सिरपुर कागजनगर से 06.25 बजे पहुंचेगी.
बल्हारशाह से 09.00 बजे, चन्द्रपुर से 09.17 बजे, नागपुर से 12.20 बजे, बेतुल से 15.10 बजे, इटारसी से 17.50 बजे, पिपरिया से18.45 बजे, नरसिंहपुर से 21.10 बजे, तीसरे दिन जबलपुर से 00.10 बजे, कटनी से 01.25 बजे, मैहर से 02.20 बजे,सतना से 02.55 बजे, मानिकपुर से 04.20 बजे तथा प्रयागराज छिवकी से 06.30 बजे छूटकर बनारस 11.30 बजे पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें - साबरमती से बनारस तक चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल और रूट - KUMBH SPECIAL TRAIN
वापसी में ये होगा रूट : वापसी यात्रा में 07088 बनारस-मौला अलि कुंभ मेला विशेष गाड़ी 19 फरवरी, 2025 को बनारस से 19.15 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी से 23.20 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 02.20 बजे, सतना से 05.05 बजे, मैहर से 05.40 बजे, कटनी से 06.55 बजे, जबलपुर से 09.45 बजे, नरसिंहपुर से 10.55 बजे, पिपरिया से 12.20 बजे, इटारसी से 14.50 बजे, बेतुल से 16.32 बजे, नागपुर से 18.35 बजे, चन्द्रपुर से 21.47 बजे पहुंचेगी.
बल्हारशाह से 22.45 बजे, सिरपुर कागजनगर से 23.30 बजे, बेल्लमपल्ली से 23.57 बजे, तीसरे दिन रामगुंडम से 00.20 बजे, पेद्दपल्ली से 01.02 बजे, जम्मीकुन्टा से 01.40 बजे, काजीपेट से 02.17 बजे, जनगांव से 03.17 बजे तथा भुवनगिरी से 03.47 बजे छूटकर मौला अलि 07.00 बजे पहुंचेगी.
20 कोच की होगी ट्रेन : जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे.
यह भी पढ़ें - ट्रेन के अनारक्षित टिकट बनाने में मददगार होगी रेलकर्मियों की जैकेट, QR कोड से बन जाएंगे यूटीएस ऐप पर टिकट - INDIAN RAILWAYS