परिषदीय स्कूल की शिक्षिका की नई पहल, देखें कठपुतली के जरिए मतदान के लिए प्रेरित करने वाला यह वीडियो - उन्नाव लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उन्नाव: उन्नाव के नेवल गंज परिषदीय स्कूल की शिक्षिका ने एक वीडियो बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की है. शिक्षिका की इस पहल की जमकर सराहना हो रही है. उन्होंने कठपुतली के माध्यम से वीडियो बनाकर मतदाताओं को एक-एक मत के मायने समझाए हैं. वीडियो में बुजुर्गों, दिव्यांगों समेत सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया है. लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले इस वीडियो को बनाने वाली शिक्षिका प्रीती भारती व आवाज देने वाले छात्र छात्राओं की प्रशंसा हो रही है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. खंड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र कुमार का कहना है कि मतदान के लिए शिक्षिका की तरफ से बनाया गया यह वीडियो बहुत ही सराहनीय है, इसका अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST