बीच सड़क एसएसबी जवान की पत्नी और प्रेमिका का दिखा 'रोडशो', वीडियो सोशल मीडिया में वायरल - सएसबी जवान की पत्नी और प्रेमिका में मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
महराजगंज : जनपद में तैनात एक एसएसबी जवान की पत्नी और प्रेमिका में महिला थाना के बाहर जमकर मारपीट हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि दोनों महिला थाने पर सुनवाई के बाद बाहर निकलते समय आपस में उलझ गईं. दो सप्ताह पूर्व एसएसबी जवान की प्रेम कहानी सामने आई थी. जब दिल्ली से आई एक युवती ने उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. कोई कार्रवाई न होने पर दिल्ली से आई युवती न्याय की आस में महराजगंज में ही रूम लेकर रह रही थी. शुक्रवार को एसएसबी जवान और युवती को महिला थाने में बुलाया गया था. मामले की सुनवाई की सूचना पाकर एसएसबी जवान की पत्नी भी थाने पहुंच गई थी. यहां दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मामले में महिला थानाध्यक्ष रंजना ओझा ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है. जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.