पुलिस की कार्यशैली से नाराज युवक आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा - उत्तर प्रदेश समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13128497-thumbnail-3x2-image.jpg)
अलीगढ़ में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित पानी की टंकी पर मुकीम नाम का युवक आत्महत्या करने के लिए चढ़ गया. युवक के पास एक बोतल थी, जिसमें पेट्रोल था. मुकीम अतरौली के वैसपाड़ा का रहने वाला है और पुलिस की कार्यशैली से नाराज था. मुकीम का कुछ लोगों ने अपहरण का प्रयास किया था और उसके साथ मारपीट भी की थी. इसकी शिकायत मुकीम ने थाना अतरौली पुलिस में की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मुकीम के साथ उन लोगों ने दोबारा मारपीट की. अतरौली थाने के दारोगा ने शिकायत करने पर मुकीम को ही धमका दिया. वो पिछले तीन महीने से पुलिस के रवैये से परेशान था. इसीलिए वो मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया. किसी तरह समझाकर पुलिस वालों ने मुकीम को टंकी से उतरवाया.