ABVP ने किया चक्का जाम, मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग - akhil bhartiya bidyarthi parishad
🎬 Watch Now: Feature Video
बहराइच में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बहराइच मेडिकल कॉलेज (Bahraich Medical College) के बाहर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. ये छात्र मेडिकल कॉलेज में फैली अवस्थाओं को लेकर काफी आक्रोशित थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री हरिदेव ने बताया कि दूर दराज से आने वाले गरीबों, मजदूरों की कोई सुनवाई नहीं है. इस अस्पताल में उनकी बड़ी दुर्दशा होती है. यहां के डॉक्टरों की ओर से गरीब मरीजों को बाहर दवा का पर्चा पकड़ा दिया जाता है. मेडिकल कॉलेज में लगभग सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलित है. व्यवस्था को खत्म कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल कुमार साहनी पर कार्रवाई की मांग की.