चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के सम्मान में बजाई आर्मी धुन, आप भी सुनें... - वाराणसी समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में 39 जीटीसी बटालियन गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के जवानों ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के सम्मान में आर्मी धुन बजाकर प्रोत्साहित किया. जवानों ने 20 मिनट तक विभिन्न प्रकार के धुन को प्रस्तुत कर वैश्विक महामारी के दौर में लोगों की जान बचाने वाले कोरोना योध्या को सम्मनित किया. इस मौके पर आर्मी के अधिकारी सहित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सभी डॉक्टर कर्मचारी भी मौजूद रहे. आर्मी धुन जैसे ही समाप्त हुई यहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने ताली बजा कर आर्मी के सम्मान का स्वागत किया. एसोसिएट प्रोफेसर नीलेश कुमार ने बताया कि डॉक्टर और नर्स स्टाफ स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 39 जीटीसी के जवानों ने धुन बजाई, जो हमारी गर्व की बात है.