बलिया: थाली बजाकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन - जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
बलिया: देश भर में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन जारी है. इस दौरान बलिया के जनप्रतिनिधि भी नदारद हैं, जिसको लेकर जिले के छात्र नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया. मंगलवार को शहीद पार्थ चौक इलाके में छात्रों ने घंटा घड़ियाल और थाली बजाकर जिले के जनप्रतिनिधियों को कुम्भकर्णी नींद से जगाने का अनोखा तरीका अपनाया. टाउन डिग्री कॉलेज के छात्र नेता प्रवीण सिंह ने कहा कि महामारी के समय बलिया के जनप्रतिनिधि लापता हैं, जो लोगों के बीच पहुंचकर उनके दर्द को बांटने का काम नहीं कर रहे हैं. यह लोग सोशल मीडिया और फेसबुक लाइव के जरिए कुछ चुनिंदा लोगों से ही रूबरू होते हैं. इसलिए हम लोग आज घंटा-घड़ियाल और थाली बजाकर ऐसे जनप्रतिनिधियों को जगा रहे हैं.