सपा नेता व 5 लाख के इनामी माफिया सभापति यादव के अवैध विद्यालय पर गरजी प्रशासन की जेसीबी - इनामी माफिया सभापति यादव के अवैध विद्यालय पर गरजी जेसीबी
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ : योगी सरकार में माफिया और बदमाशों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपति पर लगातार कार्रवाई जारी है. प्रतापगढ़ में सपा नेता और पूर्व ब्लॉक 5 लाख इनामिया सभापति यादव की अवैध विद्यालय को प्रशासन ने जेसीबी से गिरवा दिया. इससे हड़कंप मचा है. वहीं, जिला प्रशासन के मुताबिक सपा नेता द्वारा कब्जा की गई भूमि की कीमत लगभग 50 लाख है. वहीं, अवैध कब्जे की भूमि पर कब्जा कर कक्षा एक से 8 तक प्राइवेट विद्यालय संचालित किया जा रहा था.