150 छात्रों को पहले किया गंजा, फिर लाइन बनवाकर कराई परेड - सैफई मेडिकल कॉलेज ईटावा में रैगिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
ये तस्वीरें यूपी के ईटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज की हैं, जहां पढ़ने वाले 150 MBBS के नए छात्रों के सिर मुंडवा कर परेड कराई गई. सुप्रीम कोर्ट ने भले ही रैगिंग को गैरकानूनी बताकर इस पर पाबंदी लगा दी हो, लेकिन ईटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज में बड़ी ही बेशर्मी के साथ ये सिलसिला बदस्तूर जारी है. वहीं जब इस पूरे मामले के बारे में कुलपति से बात की गई तो उनका बयान इन तस्वीरों से भी ज्यादा चौंकाने वाला था.