वाराणसी: शहीद विशाल पांडे की बरसी पर परिवार ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बांटे गिफ्ट - पुलवामा हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
2019 में भारत और पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के बीच श्रीनगर के बड़गाम में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें वाराणसी के निवासी विशाल पांडे शहीद हो गए थे. उनकी बरसी पर उनके परिवार के लोगों ने प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर बच्चों को शिक्षा से संबंधित सामग्रियां वितरित की. परिवार का मानना है कि शहीद विशाल पांडे शिक्षा को लेकर बेहद संजीदा थे और उनका मानना था कि, हर तबके के बच्चे शिक्षित हों. शहीद विशाल पांडे की पत्नी का ने बताया कि, वह चाहते थे कि समाज के हर तबके का बच्चा पढ़े लिखे और देश का नाम रोशन हो. बच्चों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित सामग्री देते हुए सभी की आंखें नम थी और सभी के मन में एक ही भाव कि जिस तरीके से विशाल पांडे ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी, उसी तरीके से हर बच्चे में देश भक्ति हो और हर बच्चा पढ़ाई-लिखाई करके देश का नाम रोशन करे. वहीं शहीद विशाल पांडे के पुत्र ने देशभक्ति गाने को गाकर लोगों में हौसला अफजाई किया और यह संदेश देने की कोशिश की कि आगे चलकर वह भी देश की सेवा करेंगे.