फतेहपुर : 'मन की बात' कार्यक्रम ने छात्रों में भरा जोश, उत्साहित दिखे छात्र
🎬 Watch Now: Feature Video
पीएम मोदी द्वारा समय समय पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. 23 फरवरी रविवार को भी उनके द्वारा मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने प्रमुख रूप से रोजगार के मद्देनजर हुनर हाट एवं शिक्षा को ध्यान में रखते हुए इसरो एवं भारतीय संस्कृति का जिक्र किया. उन्होंने महज 12 वर्ष में हिमालय की चोटी फतह करने वाली तान्या का जिक्र करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया. 'मन की बात' के क्रम में 23 फरवरी को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में जनपद के विद्यार्थियों समेत विभिन्न वर्गों के लोगों ने इसे सुना. 'मन की बात' कार्यक्रम पर बोलते हुए छात्रों ने कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री पहली बार आए हैं जो छात्रों को समझते हैं. उन्हें लगातार कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.