काशी में निकली भगवान शिव की बारात, काशीवासी बने बाराती - पाण्डेय हवेली स्थित तिलभांडेस्वर मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी में बुधवार को पाण्डेय हवेली स्थित तिलभांडेस्वर मंदिर से भगवान शिव की बारात निकली. भगवान शिव के बारात में देवी, देवता ही नहीं बल्कि राक्षस, भूत, प्रेत, पिचास, असुर भी शामिल हुए. शिव बारात के दौरान पूरा वातावरण ढोल नगाड़ा और बैंड बाजों से गुंजायमान हो उठा. विदेशी मेहमान भी शिव बारात में शामिल हुए. बारात समिति के सदस्य आनंद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि अनोखी बारात सुबह निकलती है और देर शाम मंदिर प्रांगण में पहुंचता है, जहां माता पार्वती संग भगवान शिव का विवाह होता है.