कासगंज: खाद्य विभाग की छापेमारी, सिंथेटिक दूध बनाने का पाउडर और सामान किया जब्त
🎬 Watch Now: Feature Video
कासगंज: जनपद में सिंथेटिक दूध बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे जनपद में हजारों लीटर सिंथेटिक दूध रोजाना बनाकर बेचा जा रहा है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने सोरों पुलिस के साथ कोतवाली क्षेत्र के कछला गेट पर सिंथेटिक दूध बनाने के ठिकाने पर छापा मारकर 17 बोरी सिथेंटिक दूध बनाने का पाउडर बरामद किया. कार्रवाई के संबंध में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोरों कोतवाली पुलिस के माध्यम से खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग को सूचना मिली. कस्बा के एक घर में संदिग्ध खाद्य पदार्थ जो मिलावट में इस्तेमाल होता है. पुलिस की सूचना के आधार पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा अमर प्रशाद नाम के एक व्यक्ति के यहां से प्रीमिक्स नाम का पाउडर बरामद हुआ, जिसे जब्त करने के बाद नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है.