बस्ती: डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, कैदियों की सुनी समस्याएं - district prison basti
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्ती: यूपी की जेलों में बंद अपराधी जेल के अंदर से ही अपना नेटवर्क चला रहे हैं और अपराध को अंजाम दे रहे हैं, जिसे लेकर प्रशासन लगातार जेलों में छापेमारी कर इस तरह के नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश करती है. इसी क्रम में डीएम आशुतोष निरंजन व एसपी हेमराज मीणा भारी पुलिस बल के साथ अचानक जिला कारागार पहुंच गए. करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों ने बैरकों की सघन तलाशी कराई. हालांकि तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हो सकी. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया, लेकिन सब कुछ सामान्य मिला. उन्होंने कहा कि कुछ कैदियों ने उनके सामने अपनी समस्या रखी, जिसका तत्काल निस्तारण करने के लिए जेलर से कहा गया है. कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी सीएमओ को निर्देशित किया गया है.