बस्ती में डांडिया नाइट का हुआ आयोजन, कुछ ऐसे झूमे लोग - बस्ती में डांडिया नाइट का हुआ आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्ती : नवरात्रि, विजयादशमी पर्व पर आर्ट ऑफ बस्ती के मास्टर शिव के संयोजन में आयोजित डांडिया नृत्य में भारतीय संस्कृति, कला के विविध रूप जीवंत हुए. डांडिया रास, धुंची, गरबा के विभिन्न स्वरूपों को कलाकारों व विभिन्न परिवारों के लोगों ने साकार किया. दर्शकों ने इसका खूब आनंद लिया. आर्ट ऑफ बस्ती और डार्क इन साइड कैफे के संयुक्त तत्वावधान में रोडवेज के निकट एक मैरेज हाल के सभागार में डांडिया रास का आयोजन हुआ. इस दौरान लोगों ने रंगीन डांडिया, ताली और डंडे से गरबा और मिट्टी के पात्र में नारियल, जलता कोयला, कपूर और हवन सामग्री रखकर धुनुची को हाथ में पकड़कर नृत्य किया. इस दौरान महिलाएं देर रात तक गरबा नृत्य, डांडिया और धुनुची के साथ खूब झूमी. आयोजन में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी की पत्नी व रिदम अकादमी की संस्थापिका डॉ. श्रेया प्रजापति और राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य डॉ. नवीन श्रीवास्तव, सरोज सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव ‘विरल’ सत्येंद्र श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. कार्यक्रम का संचालन अविनाश श्रीवास्तव ने किया. शुभम गुप्ता, शालिनी, जान्हवी ने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दीं.