बदायूं: पशु आरोग्य मेला में पशुओं का हुआ उपचार - animal health fair organized in badaun
🎬 Watch Now: Feature Video
बदायूं जिले के दातागंज तहसील ग्राम हजरतपुर मे पशुपालन विभाग द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में काफी संख्या में पशुपालक पहुंचे. इस दौरान पशुओं मे होने वाले संक्रामक रोग जैसे खुरपका, मुंहपका, गलघोंटू आदि रोगों के बारे मे विस्तार से पशु चिकित्सकों ने जानकारी दी. इसके साथ ही समय-समय पर पशुओं को टीकाकरण कराने की सलाह भी दी गई. बताया गया कि इन रोगों में टीकाकरण सरकार द्वारा नि:शुल्क किया जाता है.