कानपुर: एम्बुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कंपनी पर लगाया आरोप - kanpur cmo
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6236724-thumbnail-3x2-image.jpg)
कानपुर: जिले में एम्बुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. एम्बुलेंस कर्मियों ने कानपुर सीएमओ को नोटिस देकर पहले से ही हड़ताल करने चेतावनी दी थी. एम्बुलेंस कर्मियों का कहना है कि छह महीने से वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि इससे पहले जब हड़ताल की गई थी, तब आश्वासन दिया गया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो वेतन बढ़ाया गया और न ही कोई सुविधा मिली. कर्मचारियों का कहना है कि सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके लगातार दबाव बनाती रहती है कि किसी भी तरह से पांच केस लाकर देने ही हैं. जब एम्बुलेंस कर्मचारी गलत काम करने से मना करते हैं तो झूठे केस में फंसाने की धमकी तक मिलती है.